म्यांमार के एक शहर में भूस्खलन से 30 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक । म्यांमार के एक शहर में भूस्खलन से कई घरों के ध्वस्त होने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने शनिवार को इस आपदा की जानकारी दी. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को मोन राज्य के पाउंग शहर में घटित हुई.अग्निशमन विभाग ने भूस्खलन में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में जानकारी दी. क्षेत्र में आई भारी बाढ़ के कारण यह घटना घटी है. पीड़ितों की संख्या बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.एक 70 वर्षीय पीड़ित महिला बताया कि इस ‘भयानक’ प्राकृतिक आपदा में उन्होंने अपने 13 रिश्तेदारों को खो दिया है. महिला ने आगे कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसी आपदा देखी है.’संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, मानसून की इस भारी बारिश की वजह से क्षेत्र में इस सप्ताह करीब 38 हजार  लोग अस्थाई तौर पर अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं.