राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से फिर किया इंकार, ये तीन लोग हो सकते है दावेदार

ख़बरें अभी तक । शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में सभी कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने पर सहमति जताई, लेकिन राहुल इस बार भी नहीं माने और उन्होंने पद लेने से इंकार दिया. बैठक शुरू होते ही सभी नेताओं ने एक सुर में राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की अपील की. बैठक में यह कहा गया कि बिना राहुल गांधी के पार्टी कैसे चलेगी? हालांकि, राहुल ने एकबार फिर यह पद संभालने से साफ इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि बैठक में राहुल गांधी ने जवाब दिया, ‘मैंने तय कर लिया है, मैं अध्यक्ष नहीं रहना चाहता, मेरा फैसला अडिग है, आप लोग नया अध्यक्ष चुनिए.’ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में ज्यादातर नेताओं ने राहुल गांधी का ही नाम दिया. वहीं कुछ नेताओं ने राहुल गांधी के इनकार करने के बाद प्रियंका गांधी का नाम भी आगे बढ़ाया. सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पार्टी नेताओं से अध्यक्ष पद के लिए अब तक की रायशुमारी में तीन नाम सामने आए हैं. इन तीन नामों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुकुल वासनिक के नाम शामिल हैं. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस की कमान किसे सौंपी जा सकती है.