चूड़धार के घने जंगलों में भटके युवकों का किया गया रेसक्यू

ख़बरें अभी तक। सिरमौर व शिमला जिले की सीमा पर लगभग 12 हजार फूट की ऊंचाई पर स्तिथ धार्मिक पर्यटक स्थल चूड़धार जाने वाले यात्रियों के रास्ता भटकने की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है यहां काबिले जिक्र है कि चूड़धार के लिए सिरमौर जिले के नौहराधार से तथा शिमला जिले के संराहा व पुलवाहल से लगभग 12 से 18 कि. मी. का पैदल रास्ता है और यह रास्ता घने जंगलों से होकर गुजरता है और बरसात के दिनो में जंगल में भारी धूधं छाई रहती है जिसके कारण यात्री रास्ता भटक जाते है।

इसी कड़ी में कल देर शाम चूड़धार में दर्शन करने के बाद वापिस नौहराधार की ओर आने वाले पांच श्रद्धालू जिसमें तीन हिमाचल व दो हरियाणा के बताये जा रहे है रास्ता भटक गये और रात को नौहराधार नहीं पंहुच पाए उनके साथियों ने इसकी सुचना पुलिस चौकी नौहराधार को दी जिसके बाद तुरंत रेसक्यू ऑप्रेशन आरंभ कर दिया गया चौकी प्रभारी नौहरा चेतन चौहान के अनुसार हरियाणा के दो लोगों को तो आज सुबह रेसक्यू कर लिया गया है और बाकि तीन लोगों के छोगटाली की ओर के जंगल में होने की सूचना मिली है उनको भी जल्द ही रेसक्यू कर लिया जाएगा गनीमत यह रही कि इस घने जंगल में ये सभी लोग जंगली जानवरो से भी सुरक्षित रहे।