नालागढ़ में भारी बारिश, फैक्ट्री का गोदाम पानी में बहा

ख़बरें अभी तक । औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में  सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं क्षेत्र की ज्यादातर नदियां उफान पर आ गई है. इसी के चलते बद्दी के झाड़माजरी में स्थिति हैलमेट बनाने वाली फैक्ट्री के साथ लगते नाले के कारण फैक्ट्री का गोदाम पानी में बह गया. बता दें कि जैसे ही नदी का बहाव तेज हुआ और नदी में जलस्तर बढ़ गया और पहले तो फैक्ट्री की दीवार वही और उसके बाद देखते ही देखते कुछ मिनटों में फैक्ट्री का पूरा गोदाम नदी में बह गया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री की दीवार बिल्कुल नदी के साथ लगती है, जिसके चलते नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फैक्ट्री की दीवार गिरी और उसके साथ पूरा गोदाम नदी में बह गया नदी में फैक्ट्री द्वारा बनाए गए हेलमेट और अन्य समान पानी की भेंट चढ़ गए. गनीमत यह रही कि गोदाम के भीतर कोई लोग नहीं थे नहीं तो जानी नुकसान भी हो सकता था. नदी के साथ खड़े कुछ लोगों द्वारा इस घटना की लाइव वीडियो अपने मोबाइल में बना ली गई. बताया जा रहा है कि इस घटना के कारण कंपनी को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.