हल्द्वानी में पकड़ा गया 18 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

ख़बरें अभी तक । हल्द्वानी के हल्दूचौड़ क्षेत्र के हरिपुर बच्ची गांव में अजगर जाने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद अब तक का सबसे बड़ा 18 फीट लंबा अजगर पकड़ा. वन विभाग के रेस्क्यू इंचार्ज आशुतोष आर्य के मुताबिक इस तरह की प्रजाति का अजगर हल्द्वानी में अब तक का सबसे बड़ा अजगर है जिसे अफ्रीकी रॉक पाइथन कहते हैं. वन विभाग ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ने की तैयारी कर ली है.