केरल में बारिश कहर, कई जिलों में बाढ़, कोच्चि एयरपोर्ट बंद

ख़बरें अभी तक: केरल में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. एर्नाकुलम, त्रिशूर, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम जिलों में बीती रात जोरदार बारिश हुई. जिस कारण कई घरों के अंदर पानी घुस गया. मलप्पुरम और कोझीकोड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें जल भराव के कारण बंद हैं. बाढ़ प्रभावित कई लोगों को रात को ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. इस बीच कोच्चि हवाई अड्डे पर 11 अगस्त 3 बजे तक सभी विमानों का परिचालन रोक दिया गया है.

बता दें कि मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड के में बारिश का रेड अलर्ट, जबकि त्रिशूर, पलक्कड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि पूरे राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 315 कैंप स्थापित किए गए हैं.