दिल्ली वासियों को सीएम केजरीवाल का एक और तोहफा, फ्री मिलेगा वाई-फाई

ख़बरें अभी तक । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. दिल्ली में बिजली पानी के बाद अब फ्री वाई -फाई सुविधा दिल्ली सरकार देगी. केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली में कुल 11 हजार जगहों पर हॉट स्पॉट लगाया जाएगा, जिससे दिल्लीवासी हर महीने 15 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे. यह सुविधा पूरी तरह फ्री होगी. बतातें चले कि इससे पहले दिल्ली में मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था. केजरीवाल ने ये भी कहा कि पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई देने की दिशा में काम शुरू भी हो गया है। हर यूजर को एक महीने में 15 जीबी डाटा मिलेगा, यह इस योजना का प्रथम चरण है। हाल में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त कर दी है। वहीं 20 हजार लीटर पानी तो जब से सरकार बनी है तब से ही मुफ्त है.