सोलन में प्लॉट की कटिंग से दो घरों को खतरा, कभी भी सकता है बड़ा हादसा

ख़बरें अभी तक । सोलन के साथ लगते डमरोग गांव में की गई प्लॉट की कटिंग दो घरों पर भारी पड़ गई है. कटिंग के कारण जहां घरों में दरारें आ गई है वहीं चट्टान से पत्थर गिरना शुरू हो गए है. इस कारण हर समय यहां खतरा मंडराया हुआ है. हालांकि तहसीलदार सोलन ने मौके का मुआयना कर कटिंग कार्य रुकवा दिया है. वहीं खतरे को देखते हुए भवन को खाली करवाने के आदेश भी तहसीलदार सोलन ने दिए है. साथ ही कटिंग को लेकर नोटिस दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार डमरोग के लोअर सेरी में सराह के व्यक्ति द्वारा पिछले काफी समय से प्लॉट की कटिंग का कार्य शुरू किया गया था. अब यह कार्य साथ लगते दो घरों पर भारी पड़ गया है. इनमे से एक भवन में बुधवार को गृह प्रवेश होना था, लेकिन खतरे को देखते हुए इस घर को खाली रखने को कहा गया है. वहीं दूसरे भवन में दरारे पड़नी शुरू हो गई है. स्थानीय निवासी हरि मोहन ने बताया कि यहां पर बरसात से पहले कार्य शुरु किया था और अब बरसात के कारण चट्टान से पत्थर खिसकने शुरू हो गए है। कटिंग के कारण भवन में भी दरारे आने लग गई है.