वह हरियाणा की बेटी तो थी ही लेकिन देश की भी बेटी थी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हूड्डा ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मृत्यु पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि वह हरियाणा की बेटी तो थी ही लेकिन देश की भी बेटी थी। वह अपने आप में एक ऐसी इंसान थी जो अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन थी। वो विभिन्न पदों पर रही देश के विदेश मंत्री भी बनी और नेता विपक्ष भी रही। लोकसभा में उनरा और मेरा बहुत करीबी रिश्ता रहा है। 1970 से मैं उन्हें जानता था, वह दलगर राजनीति से ऊपर उनके सभी से संबंध थे।

सही मायने में प्रजातंत्र जैसा होना चाहिए वैसा उनका व्यक्तित्व था। आज वह हमारे बीच में नहीं रही लेकिन जो जगह वह बना कर गई हैं कोई भी उसे नहीं भर सकता है। 18 अगस्त को कांग्रेस की रोहतक में महा परिवर्तन रैली को लेकर कहा कि परिवर्तन रैली का मकसद, परिवर्तन है। आज की राजनीति को लेकर आज की जो विफल सरकार है, जो झूठे वादे करके सरकार सत्ता में आई है इसको कैसे रास्ता दिखाना है यह परिवर्तन प्रदेश में लाना है इसको लेकर रैली की जा रहा है।