दीपेंद्र हुड्डा के बाद कुलदीप बिश्नोई भी आए अनुच्छेद- 370 हटाने पर केंद्र सरकार के समर्थन में

जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने पर केंद्र सरकार के फैसले का विपक्षी कांग्रेस के कई नेताओं ने भी समर्थन किया है। केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर एक ओर जहां कई नेता विरोध कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि  ‘मेरा पहले से ये विचार रहा है कि 21वी सदी में अनुच्छेद 370 का औचित्य नही है और इसको हटना चाहिये।

ऐसा देश की अखण्डता और जम्मू-कश्मीर की जनता (जो हमारे देश का अभिन्न अंग है) के हित में भी है। मगर पूर्णत: मौजूदा सरकार की ज़िम्मेदारी है कि इस का क्रियान्वरण शांति व विश्वास के वातावरण में हो। वही कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी केंद्र सरकार के फैसले का सर्मथन करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना देशहित में अच्छा निर्णय है।

जब यह अनुच्छेद लागू किया गया था तो नेहरू जी ने भी इसे अस्थायी बताया था। मेरा निजी मत है कि यह कदम स्वागत योग्य है। यह संशोधन तभी सफल हो पाएगा जब हम कश्मीरियों को भी यह विश्वास दिला पाएं की वे अखंड भारत का हिस्सा हैं।