उत्तराखंड के 7 जिलों ऑरेंज अलर्ट, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में स्कूल रहेंगे बंद

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने सभी जिलों में एहतियात बरतने को कहा है। मौसम विभाग ने चार और पांच अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के अलावा अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग की ओर  अलर्ट जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है।