हिमाचल प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : रमेश धवाला

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला आर्थिक संकट के सवाल पर अपनी पार्टी के बचाव में उतर आए हैं। प्रदेश में आर्थिक संकट पर कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए धवाला ने कहा कि जयराम सरकार किसी तरह के वितीय संकट में नहीं है। साथ ही उन्होंने भी कहा कि भाजपा सरकारों मे कर्ज लेने की परम्परा नहीं है और प्रदेश की खराब वितीय स्थिति के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में शांता कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में एक रूपये तक का आर्थिक बोझ और कर्जा नहीं था, लेकिन जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आई कांग्रेस ने सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग करना शुरू किया जिसका परिणाम ये हुआ की अब सरकारों पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है ।

गौरतलब है की नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर प्रदेश को कर्ज के बोझ में डुबो कर देश विदेश में इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर सरकारी पैसों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाये थे,जिसके विरोद्ध में बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है।