मानसून सत्र से पहले कांग्रेस बना रही सरकार काे घेरने की रणनीति

ख़बरें अभी तक। विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरने की कवायद शुरु कर दी है। सत्र से पहले सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस सरकार के कमजोर पक्ष को भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।

कांग्रेस हिमाचल सरकार के ग्लोबल इंवेस्टर्ज़ मीट को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी, साथ ही पार्टी ने हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशंवत सिंह परमार की जंयती को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चाबन्दी शुरु कर दी है।

गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से शुरू हो रहा है। 11 दिन तक चलने वाला सत्र 31 अगस्त को खत्म होगा।