मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, हरियाणा में अगले दो दिन होगी बारिश

हरियाणा में माॅनसून की सक्रियता और भी गहरी होने की आशंका है। रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में घने बादल छा सकते हैं। वहीं मौसम विभाग अनुसार 5 और 6 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

इसी के चलते आईमडी की ओर से प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बरसात में बाहर निकलने के लिये सावधानी बरतने की सलाह दी है।  दोनों दिनों में समूचे उत्तरी भारत में बरसात हो सकती है। बता दें कि माॅनसून सीजन में एक जून से तीन अगस्त तक प्रदेश में 160.3 एमएम बरसात हुई है। जो सामान्य से करीब 28 % कम है।