हरियाणा के नवदीप सैनी भारत के लिए टी20 मैच खेलने वाले 80वें खिलाड़ी बने

ख़बरें अभी तक। कहते हैं मेहनत कभी जाया नहीं जाती और वो कभी ना कभी रंग जरूर लाती है। कुछ ऐसा ही हुआ  तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ। नवदीप की कहानी बहुत ही नायाब है और वो हर तकलीफ से लड़ते हुए इतने काबिल बने कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें नीली जर्सी देने पर मजबूर हो गए। नवदीप ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी तकलीफें सही पर अंत में नतीजा बहुत ही अच्छा मिला और आज वो राष्ट्रीय टीम में चुन लिए गए।

नवदीप एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि उनके पिता सरकारी ड्राइवर थे पर आमदनी इतनी नहीं थी कि परिवार अपने बेटे की इच्छा पूरी कर सके। नवदीप के पिता इस हालत में नहीं थे कि वो क्रिकेट एकेडमी की फीस भर पाते। इसके बाद भी उन्होंने अपनी इच्छा मरने नहीं दी और संघर्ष जारी रखा। नवदीप टेनिस गेंद से अभ्यास करने लगे। इससे उन्हें ये फायदा मिला कि उनकी गेंदों की गति बढ़ने लगी। नवदीप के पास उन दिनों एक अच्छी स्पोटर्स शूज भी नहीं थे।

लेकिन कल रात वेस्टइंडीज और भारत के बीच T- 20 मैच में मैन ऑफ द मैच बनने पर घर में खुशी का माहौल है। नवदीप सैनी के घर बधाई देने वालों का तांता गल गया है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी T- 20 मैच में मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद नवदीप सैनी को बधाई दी है, नीलोखेड़ी से मौजूदा बीजेपी विधायक भगवान दास कबीर पंथी समेत नवदीप के घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है, नवदीप के परिवार में उसके माता पिता और दादा मौजूद है।