जम्मू-कश्मीर में गंभीर हालत के चलते इरफान पठान व अन्य लोग वापिस लौटे

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर में सेना की अतिरिक्त तैनाती व अमरनाथ यात्रियों को वापिस बुलाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मेंटर इरफान पठान सहित कोच मिलाप मीवाड़े, ट्रेनर सुदर्शन वीपी अन्य चयनकर्ताओं के साथ कश्मीर छोड़कर अपने घरों की ओर रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि इरफान पठान सहित सभी लोगों को जम्मू- कश्मीर से वापिस बुला दिया गया है. आतंकी हमले की साजिश का इनपुट मिलने के बाद घाटी में हालात नाजूक बने हुए है. आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को मद्देनजर रखते हुए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में पिछले दो सप्ताह से अंडर-16, अंडर-19, रणजी सहित अन्य आयु वर्गों की टीम के चयन हेतु सिलेक्शन ट्रॉयल प्रक्रिया जारी थी। इसमें जम्मू संभाग से 110 के करीब खिलाड़ियों सहित जेकेसीए के मेंटर इरफान पठान, कोच मिलाप और अन्य स्पोर्टिंग स्टॉफ मौजूद था। कश्मीर में बने हालात के उपरांत जेकेसीए के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर सैयद आशिक हुसैन बुखारी ने तुरंत सभी खिलाड़ियों को अपने घरों की ओर लौटने के दिशा निर्देश जारी किए.