यूट्यूब पर छाया ऊना के गबरू का पंजाबी गाना, तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

ख़बरें अभी तक: ऊना के एक छोटे से गांव के गबरू एवी रायज़ादा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। एवी का गाना सच्चा प्यार इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। केवल तीन दिनों में ही यूट्यूब पर एवी के गाने को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। वहीं टिकटोक पर भी एवी का गाना छा रहा है। अपनी इस उपलब्धि से गदगद एवी जल्द ही नए गानों की तैयारी में जुट गया है।

एवी को बचपन से ही गायकी का शौंक था और एवी ने अपने शौंक को अपना पेशा बना लिया। अपने इस पंजाबी वीडियो की सफलता से गदगद एवी ने नए गीत गाने के लिए काम शुरू कर दिया है। पिता के निधन के बाद एवी ने अपने शौंक को अपना पेशा बना लिया और जागरण करने शुरू कर दिए जिससे एवी घर को चलाने में अपनी माँ का सहारा बन गया। बता दें कि एवी का गाना “सच्चा प्यार” 31 जुलाई को लांच हुआ था।