हिसार: पुलिस के टॉर्चर से आत्महत्या करने वाले युवक का दूसरे दिन भी परिजनों ने नहीं लिया शव

ख़बरें अभी तक। भिवानी जिले के बर्शी गांव के युवक बिट्टू आत्महत्या मामले में 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शव नहीं लिया है और तनाव की स्थिति बनी हुई है परिजनों और ग्रामीणों की मांग है। कि आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद ही वह शव को लेकर उसका अंतिम संस्कार करेंगे सैकड़ों की संख्या में बरसी गांव के ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से नागरिक अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ग्रामीणों ने बताया कि यदि कल तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो बरसी गांव के साथ साथ लगते नौगांव के हजारों ग्रामीण नागरिक अस्पताल हिसार में धरना प्रदर्शन करेंगे ग्रामीणों के अनुसार आगामी रणनीति के लिए एक 12 सदस्य कमेटी का गठन किया जा चुका है जो एसपी भिवानी से मिलने गई हुई है।

बुजुर्ग ग्रामीण जोगीराम ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है। तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जोगीराम ने बताया कि कल तक अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बर्शी गांव के ग्रामीणों के साथ साथ आस-पड़ोस के 9 गांव के ग्रामीण भी नागरिक अस्पताल हिसार में धरना प्रदर्शन करेंगे जोगी राम ने सख्त लहजे में कहा कि यदि प्रशासन उनकी मांग नहीं मानता है तो वह उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।