लक्सर : गंगा का जलस्तर बढ़ा देख प्रशासन हुआ अलर्ट

ख़बरें अभी तक: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे आस-पास के गांव को खतरा हो सकता है। इसी को देखते हुए लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बालावाली क्षेत्र के तटबंद का निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा का जल स्तर को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिये। आपको बता दें कि हर वर्ष बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाता है जिससे लगभग 3 दर्जन गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है।

जिससे किसानों की फसल भी नष्ट हो जाती है। हर वर्ष बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ता है। जिससे बाढ़ खतरा बना रहता हैं। वहीं जब हमने लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि आपदा की प्रॉपर योजना तैयार की गई है। जिसके मद्देनजर हमारे यहां चार बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है और मेरे द्वारा बालावाली क्षेत्र का  विभागीय अधिकारियों के साथ विजिट किया गया है। जिसमें हमने  वीडियोग्राफी के जरिए भी स्थिति का जायजा लिया है वहीं नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।