Oppo की अगली Reno सीरीज सबसे पहले भारत में होगी लॉन्च

खबरें अभी तक। Oppo ने Reno सीरीज को साल की शुरुआत में ही चीन में लॉन्च किया था। अगर बात करें भारत की तो Oppo Reno और Reno 10x Zoom को भारत में मई के महीने में लॉन्च किया गया था। इन स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स दिए गए थे। ओप्पो को भारत में शुरू से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसलिए कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी को भारत में लाने के लिए काफी एक्साइटेड भी रहती है। इसी के चलते सूचना प्राप्त हुई है कि अगले Oppo Reno स्मार्टफोन को किसी भी दूसरे बाजार से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा।

इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से खबर आईआ है कि अगले ओप्पो रेनो फोन का भारत में ग्लोबल डेब्यू भारत में दिवाली से पहले किए जाने की उम्मीद है। वहीं कहा भी जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में नए और इनोवेटिव फीचर्स दिए जाएंगे। जी हां, Reno 10x Zoom में शार्क फिन पॉप-अप कैमरा दिया गया था। हालांकि अगले स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही डिजाइन और कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे एफोर्डेबल प्रीमियम सेगमेंट में उतारा जा सकता है।