ट्विटर ने लॉन्च किया अब अपना #TweetUps, पढ़िए पूरी खबर

खबरें अभी तक। हाल ही में ट्विटर ने ग्‍लोबल #TweetUps लॉन्‍च किया है #TweetUp लॉन्च करने के पीछे  का उद्देश्य यह है कि संवाद की ताकत के माध्‍यम से ऑनलाइन संवाद को ऑफलाइन तक पहुंचा सकें। बता देंकि ट्विटर ने शेयर्ड_स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है ताकि इमर्सिव पोर्टल्स का निर्माण किया जा सके जहां एक जैसे जीवन अनुभव वाले लोग आपस में एक दूसरे से जुड़ पाए।

आपको बता दें कि शेयर्ड_स्टूडियोज ने समूचे विश्‍व में न्‍यूयॉर्क से लेकर नैरोबी, सोल से लेकर साओ पाउलो और लॉस एंजेलिस से लेकर लंदन तक 40 जगहों पर #TweetUps को एक्टिवेट कर दिया है। भारत में यह #TweetUp दिल्ली में स्थित है। इसकी मदद से कोई भी इस पोर्टल में प्रवेश करके फौरन दुनिया भर में किसी भी व्यक्ति से कहीं से भी किसी भी चीज के बारे में बात कर सकता हैं। जरूरी जानकारी तो ये है कि यह 4 अगस्त तक लाइव रहेगा और लाइव रहने के दौरान समूह वार्तालाप, संगीत और नृत्य और महिला सशक्तिकरण और साझा हितों के बारे में सामयिक चर्चाओं सहित क्‍यूरेटेड, अनुभवजन्‍य गतिविधियों की एक श्रृंखला की मेजबानी भी करेगा। इन #TweetUps में बातचीत स्थानीय क्यूरेटर द्वारा शुरू और संचालित की जाएगी।