हमीरपुर में स्क्रब टाइफस के 42 मामले आए सामने,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बरें अभी तक। हमीरपुर में स्क्रब टाइफस के मामलों में बढोतरी हो रही है और पिछले कुछ दिनों से ही स्क्रब्र टाइफस के हमीरपुर जिला में 42 मामले सामने आए है।तो मलेरिया ने पांव पसारते हुए 12 मरीजों को जकड लिया है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बरसात के मौसम में पनप रही बीमारियों के चलते ही स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है और पूरी तरह से सक्रिय होकर स्क्रब टाइफस से निपटने के लिए तैयार हो गया है,हालांकि उपचाराधीन मामलों को निपटाया जा चुका है और किसी की भी मौत का मामला अभी तक सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला में अलर्ट जारी कर दिया है।

सीएमओ डा अर्चना सोनी ने बताया कि अभी तक जिला भर में 42 स्क्रब टाइफस के मामले सामने आए है और फिलहाल स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर पर लोगो को जागरूक कर रहा है ताकि बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पिस्सू के काटने पर स्क्रब टाइफस होता है और इसके बचाव के लिए पूरे शरीर को ढ़क कर रखना चाहिए।