हिमाचल में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय, अपने बच्चों का रखे ख्याल

ख़बरें अभी तक। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत भाटिया पंचायत के सनेड गांव में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह की दहशत है। घटना बीती रात की है जब गांव की हरिजन बस्ती का रहने वाला एक परिवार अपने कमरे में खाना खा रहा था तो उसी दौरान महिलाओं के कपड़ों में दो बच्चा चोर गिरोह के सदस्य उनके घर में घुस गए पहले तो उन्होंने घर के अंदर खेल रहे बच्चे को उठाने की कोशिश की और उसके बाद जब परिवार वाले बाहर निकले तो उनके ऊपर तेजधार हथियारों से हमले की भी कोशिश कर दी।

पीड़ित परिवार द्वारा जब शोर मचाया गया तो आस-पास के गांव में रहने वाले लोग भी उनके घर एकत्रित हो गए लेकिन चोर गिरोह के दोनों सदस्य भागने में कामयाब हो गए। गांव वासी लगातार जंगल की ओर पूरे गांव में दोनों को ढूंढने की कोशिश करते रहे। लेकिन उन दोनों चोर गिरोह के सदस्यों का कोई पता नहीं लग पाया घटना की सूचना मिलते ही दभोटा चौकी से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों को अपने बच्चों को कहीं पर भी अकेला ना जाने की नसीहत देते हुए कहा है कि इन दिनों बच्चा चोर गिरोह की दहशत है और लोग अपने और अपने बच्चों का ख्याल रखें और सतर्क रहें पुलिस ने जल्द ही चोर गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है अब देखना यही होगा कि कब पुलिस चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करती और कब लोगों को बच्चा चोर गिरोह के दहशत से निजात मिलती है।