आठ विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित, जानिए परिणाम

ख़बरें अभी तक । राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टेट का परिणाम घोषित कर दिया है.अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org में अपना परिणाम देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि मेडिकल टेट का सबसे कम 8.95 फीसदी परिणाम रहा है, जबकि जेबीटी टेट में सर्वाधिक 37.60 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं टेट मेडिकल में 6044 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 5688 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें मात्र 509 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं. जेबीटी में 13158 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें 12304 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे और 4626 परीक्षार्थी पास हुए हैं. इसके अलावा शास्त्री टेट का परिणाम 22.01 फीसदी रहा. शास्त्री टेट में 2703 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया, जबकि 2512 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे.