पंजाब हरियाणा HC के वकीलों के वर्क सस्पेंड का आम लोगों पर पड़ रहा असर

ख़बरें अभी तक। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों के वर्क सस्पेंड का असर आम लोगों पर पड़ रहा है। हालांकि वकील किसी भी याचिकाकर्ता या वकील को केस में अपियर नहीं होने दे रहे। लेकिन हड़ताल के बीच 3 बच्चों ने अपने केस की पैरवी खुद की। और कहीं न कहीं आदेश उनके पक्ष में भी आए।

दरअसल हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक कॉलेज के 13 बच्चों की कल से बीएमएस की परीक्षा शुरू होनी है लेकिन कॉलेज की मान्यता को लेकर केस पेंडिंग होने के कारण बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं थी। लेकिन आज स्टूडेंट्स ने खुद अपने केस की पैरवी की और दलीलें दी। सुनवाई करते हुए जस्टिस बी एस वालिया ने स्टूडेंट्स को परीक्षा देने की अनुमति दे दी है।

हालांकि बच्चों का रिज़ल्ट,  मामले से जुड़ी लंबित याचिकाओं पर निर्भर करेगा। बता दें कि बार एसोसिएशन के वकीलों ने हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के खिलाफ एक हफ्ते से वर्क सस्पेंड कर रखा है जिसके कारण हर रोज़ हजारों की गिनती में केस नहीं लग पा रहे है। जिनके केस हाईकोर्ट में चल रहे है उन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।