एएमयू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात

ख़बरें अभी तक। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सर्किल के पास पुलिस चौकी स्थापित करने का विरोध व रजिस्ट्रार तथा डीएसडब्लू से बदसुलूकी के मामले में 5 वर्ष के लिए निष्कासित किये गए छात्र संघ उपाध्यक्ष व सस्पेंड किये गए छात्र संघ सचिव के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,भारी पुलिस बल के साथ आरएएफ की टीम भी मौके पर।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पिछले 3 दिनों से छात्र संघ और इंतजामियां के बीच चल रही तनातनी आज रौद्र रूप धारण कर गई। दरअसल इंतजामियां द्वारा हंगामा कर रहे छात्रसंघ उपाध्यक्ष व सचिव के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में आज एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक पर आकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले की जानकारी एएमयू वीसी के द्वारा जिला प्रशासन को दी गई। जिसमें सूचना दी गई थी छात्र हंगामा कर बवाल कर सकते हैं। इसी आशंका को देखते हुए इंतजामियां और जिला प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने दोनों प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया तो छात्रों ने अपनी गिरफ्तारी के लिए हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत 4 छात्र नेताओं को थाने ले गई। जहां से सभी को पुलिस लाइन भिजवा दिया गया है। वही बताया यह भी जा रहा है कि यह इंतजामिया द्वारा जिला प्रशासन को छात्रों पर असलाह होने की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन भारी तादाद में पुलिस बल के साथ आरएएफ की टीम लेकर पहुंचे।