मेट्रो किराए के बाद अब बिजली फ्री, जानिए केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान

ख़बरें अभी तक। दिल्ली सरकार ने दिल्ली वासियों को बड़ी राहत देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कि है कि अब 200 यूनिट तक बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ये एलान किया।

केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पहले 200 यूनिट बिजली के लिए लोगों को कल तक 622 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब वो मुफ्त होगा। 201 से 400 यूनिट बिजली के लिए आपका बिल लगभग 50 प्रतिशत घट जाएगा। 250 यूनिट इस्तेमाल के लिए जहां 800 रुपये देने पड़ते थे अब सिर्फ 252 रुपये देने पड़ेंगे। 300 यूनिट के लिए जहां 971 रुपये देने पड़ते थे वहां अब 526 रुपये देने पड़ेंगे। 400 यूनिट के लिए जहां पहले दिल्लीवासियों को 1320 रुपये देने पड़ते थे वहां अब सिर्फ 1075 रुपये देने होंगे