साइबर सुरक्षा को लेकर सरकार का सराहनीय कदम, स्कूल-कॉलेजों में दी जाएगी जानकारी

ख़बरें अभी तक। शिक्षण संस्थानों में साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को अब साइबर सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।

केंद्र सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने अगले सत्र से साइबर सुरक्षा को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। स्कूलों में नौवीं से बारहवीं और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया जाएगा। बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूल शिक्षा बोर्ड, एससीईआरटी सोलन और कॉलेज प्रिंसिपलों को इस बाबत आदेश जारी किए हैं।