कैंडल लाइट लगाकर जौहर यूनिवर्सटी के बाहर धरने पर बैठे अब्दुल्ला आज़म खान और सैकड़ों सपा समर्थक

ख़बरें अभी तक। रामपुर में प्रशासनिक कार्यवाही के खिलाफ रात में ज़ोहर यूनिवर्सिटी के गेट पर सपा विधायक अब्दुल्ला आज़म सपा विधायक नसीर खान और सपा कार्यकर्ता पहुच गए। कैंडल जलाकर विरोध किया गया। सभी सपाई ज़मीन पर धरने पर बैठ गए।

इस मौके पर अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि कहा कि जो हालात रामपुर में रहे है जिस तरह से सरकार यूनिवर्सिटी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि प्लानिंग के तहत यूनिवर्सिटी पर हमले किए गए। उन्होंने कहा कि अब गिरफ्तार करे। जेल भेजे। उन्होंने कहा रामपुर का आधा शहर इस वक्त डरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि अगर आपको कानून इजाज़त देता है तो कानून मुझे भी विरोध करने का इख्तियार देता है। मेने सर्च वारंट मांगा किसी के पास नही था। उन्होंने आरोप लगाया कि यहा पुलिस का गुंडा राज है।