यमुना नदी पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

ख़बरें अभी तक: खनन करने वालों को प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है अवैध खनन से नदियों को छलनी किया जा रहा है और लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। आपको बता दें कि इन दिनों में भी नवादा पंचायत में भी मां यमुना नदी पर अवैध खनन किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि इससे अधिकारियों की मिलीभगत भी नजर आ रही है। नदी से प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत निकालकर शहर सहित दूसरी जगह बेची जा रही है और यह ट्रैक्टर-ट्रॉली शहर से ही गुजरते हैं।

लेकिन इन्हें भी अधिकारियों द्वारा रोका नहीं जाता है। जिससे रेत खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना यह भी है कि माइनिंग अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई चालान नहीं किए जा रहे हैं मात्र दो तीन ट्रैक्टर का चालान काटकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि रात को भी अवैध खनन धड़ल्ले से कर रहे हैं जिस कारण लोगों को घर में शोर-शराबे के कारण काफी समस्या हो रही है।