हिमाचल सचिवालय में सरकार ने की काम काज को लेकर समीक्षा बैठक

ख़बरें अभी तक: हिमाचल सचिवालय में सरकार ने की काम काज को लेकर समीक्षा बैठक, सीएम जयराम की अधिकारियों को ताकीद समय पर निपटाएं काम। सीएम ने सभी विभागों के प्रधान सचिवों और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि समय पर परियोजनाएं निपटाएं, किसी भी तरह की लेट लतीफी बर्दाशत नहीं की जाएगी। बता दें कि हिमाचल सरकार प्रदेश में आगमी अक्तूबर महीने के आयोजित किए जाने वाली इन्वेस्टर्स मीट को लेकर बेहद गम्भीर है और इसे लेकर अधिकारी स्तर पर रोज़ समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

सीएम जयराम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीएम ने साफ किया कि सरकारी परियोजनाओं  को लागू करने में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं किया जाए। सीएम ने कहा की अभी तक के काम पर भी पूरी रिपोर्ट तलब की गई और आगामी कामो कें लिये अगर किसी भी स्तर पर मुश्किलें पेश आती है तो उस पर भी समाधान तलाश करने का प्रयास किया जाए। सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में कार्यसंस्कृति  विकसित कर रहें है और उमीद है कि हमारा ये प्रयास काम और काम करने  की संस्कृति  को भी विकसित करेगा। सीएम ने या कहा की इसके लिए अब लगततार बैठकें आयोजित की जाएगी।