तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास होने पर हमीरपुर के मुस्लिम समुदाय ने जताई खुशी

ख़बरें अभी तक। तीन तलाक बिल राज्यसभा में पारित होने पर हमीरपुर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने पीएम मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में मोदी सरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए काम करेंगे।

तीन तलाक पर पप्पू कुमार का कहना है कि ट्रिपल तलाक पर कानून बनाए जाने से सदियों से दंष झेल रही महिलाओं को निजात मिलेगी और अब कानून के दायरे में रहकर ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी काम करेंगे। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही ऐतिहासिक फैसला है।

मुस्लिम समुदाय की युवती ने बताया कि मुस्लिम बहनों को आज न्याय मिला है क्योंकि सालों से इस बुराई को महिलाएं झेल रही थी। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने काबिले तारीफ काम किया है।

मोदी सरकार ने अहम फैसला सुनाया है और इस फैसले से लोग बहुत खुष है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर बने कानून से मुस्लिम समाज के लोगो को काफी राहत मिलेेगी क्योंकि काफी सालों से इस कानून का ेलेकर मांग की जा रही थी। यह फैसला बहुत ही बढिया और अच्छा है।