हिमाचल में मौसम का कहर जारी, सड़कें बंद बिजली गुल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. बारिश होने के कारण कई मार्ग बंद है. इसके साथ ही प्रदेश के कई ईलाकों में बिजली गुल हो गई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बीच सोलन में कई पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं। रोड बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेड़ गिरने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। भारी-बारिश के कारण चंबा-पठानकोट एनएच 154  ए गढ़ियारा मोड़ और रजेरा के पास यातायात के लिए बाधित हो गया है. बारिश के चलते प्रदेश में नदियां उफान पर है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.