हिमाचल: मानव तस्करी कर वैश्यवृति के धंधे में धकेली जा रही लड़कियां, पांच लोग गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। दूसरे राज्यों से लड़ियों की तस्करी कर उन्हें वेश्यवृति के धंधे में धकेला जा रहा है। इसका खुलासा हिमाचल के ऊना में हुए एक मामले से हुआ। असम की एक युवती को पहले दिल्ली फिर लुधियाना और फिर ऊना के एक गांव में बेच दिया गया। जहां युवती से जबरन वैश्यवृति करवाई जा रही थी। किसी तरह से युवती पुलिस के पास पहुंच कर आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैश्यवृति का धंधा करवाने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार और पंजाब के जालंधर से दो महिलाओं, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

महिला पुलिस थाना की प्रभारी इंदु कुमारी ने बताया कि 25 जुलाई को पीड़िता ने पुलिस में ऊना की दंपति द्वारा उससे वेश्यावृति करवाने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दंपति को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद पीड़िता के असम से ऊना पहुंचने की परतें खुली तो पंजाब के जालंधर से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को दबोचा गया है। वहीं मानव तस्करी के सवाल पर महिला थाना की प्रभारी ने कहा कि अभी तक एक पीड़िता ही पुलिस के पास पहुंची है और इस मामले में मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। थाना प्रभारी की माने तो इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।