बहादुरगढ़: नशे से दूर रखने का संदेश देने के लिए रन अगेंस्ट डोप का किया गया आयोजन

ख़बरें अभी तक: युवा खिलाड़ियों को नशे से दूर रखने का संदेश देने के लिए आज बहादुरगढ़ में रन अगेंस्ट डोप का आयोजन किया गया. डॉ ललित भनोट एथलेटिक्स एकेडमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में साड़े सात सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भीमा अवार्डी कोच चरणजीत सिंह राठी ने बताया कि पिछले कई सालों से बहादुरगढ़ में इस रेस का आयोजन किया जा रहा है। दो वर्गों में होने वाली इस रेस के विजेता धावकों को प्रमाण पत्र और नकद इनाम राशि भी दी जाती हैं। कोच चरण सिंह राठी ने बताया कि 16 साल से ज्यादा उम्र के लड़के व लड़कियों के लिए 3 किलोमीटर और 16 साल से कम उम्र लड़के और लड़कियों के लिए 1 किलोमीटर की दौड़ रखी गई।

उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स के अलावा ताइक्वांडो, बॉक्सिंग और कबड्डी के खिलाड़ियों ने भी इस रेस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रेस का मकसद युवाओं और खिलाड़ियों को नशे से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि उभरते खिलाड़ी मेडल और अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए नशे की दवाओं का सेवन करते हैं। जिससे इनका शरीर खराब हो जाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से नशे से दूर रहकर जीवन और खेलों में उपलब्धि हासिल की करने का आह्वान किया है। रेस में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों ने भी इस प्रयास की सराहना की है। उनका कहना है कि इस तरह के इवेंट के जरिए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। एक तरफ जहां उन्हें शक्ति वर्धक दवा नहीं खाने के प्रति जागरूक किया जाता है। तो वही रेस के माध्यम से प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।