मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, नदी किनारे न जाए कुल्लूवासी

ख़बरें अभी तक। कुल्लू: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने कुल्लु में एक अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने ट्रेकरों और पर्यटकों को जिला के सवेंदनशील इलाको और नदी किनारे ना जाने की सलाह दी है। साथ ही ब्यास और इसकी सहायक नदियों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। हालांकि मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन रात भर बारिश का क्रम जारी रहा।

एडीएम कुल्लु अक्षय सूद ने बताया कि मौसम विभाग ने जिला में एक अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की। जिसके चलते जिला आपदा प्रबन्ध को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है। किसी भी आपात काल की स्थिति में 1077 पर फ़ोन किया जा सकता है। जिला के सभी एसडीएम को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है।