राधे मां और उनके समर्थकों पर दर्ज हुआ केस, सवाल पूछने पर पत्रकार का तोड़ा कैमरा

विवादित धर्म गुरु राधे मां और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ पानीपत पुलिस ने गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया है। उन पर मारपीट और अपहरण की कोशिश का आरोप लगाया गया है। विवाद शहर के सनौली रोड स्थित बलजीत नगर के पास रविवार रात को राधे मां के कार्यक्रम के दौरान हुआ था.

आरोप है कि एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछ जाने पर राधे मां और उनके समर्थक भड़क गए। उन लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट कर कैमरा तोड़ दिया और मारने की धमकी दे जबरन गाड़ी में डाल अपहरण का प्रयास किया। बलजीत नगर नाका चौकी पुलिस ने राधे मां व उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 323 और 506 का मामला दर्ज किया.

बिशनस्वरूप कॉलोनी के जितेंद्र शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि पिछली रात बलजीत नगर में कांवडिय़ों के लिए शिविर लगाया गया था। वहीं राधे मां कार्यक्रम भी था। कवरेज के लिए उन्हें भी बुलाया गया था। कार्यक्रम के बाद उन्होंने राधे मां से सवाल पूछने पर  समर्थक भड़क गए। कैमरा तोड़ दिया और मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने उसे छुड़ाया। एसपी सुमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। अगर आरोपित दोषी पाए तो कार्रवाई की जाएगी।