अलीगढ़ : तापीय विघुत परियोजना के तहत सामने आया 508 करोड़ रुपए का घोटाला

ख़बरें अभी तक। अलीगढ़ के हरदुआगंज में कासिमपुर पावर हाउस में 508 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। बरौली विधायक दलवीर सिंह द्वारा मुद्दे को विधान सभा मे उठाये जाने के बाद ऊर्जा मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने उस वक्त काम कर रही भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) पर 30.87 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया, पावर हाउस स्थित यूनिट नंबर 7 में 105 मेगावाट बिजली बनाती है, वर्ष 2009 में बसपा सरकार ने इसकी क्षमता 15 मेगावाट बढ़ाकर 120 मेगावाट किए जाने के लिए भेल को जिम्मेदारी दी, जिसके कार्य में 508 करोड़ रुपए का कार्य होना था। यूनिट को 3 साल तक बंद रखा गया।

इतनी धनराशि खर्च होने के बाद भी यूनिट अब भी 105 मेगावाट बिजली पैदा कर रही है, क्षेत्रीय बीजेपी विधायक दलवीर सिंह ने इस मामले पर विधानसभा में प्रश्न उठाया था, उन्होंने पूछा था कि 508 करोड रुपए खर्च तो दिखाए जा रहे हैं मगर यूनिट की क्षमता क्यों नहीं बड़ी, 3 साल इकाई बंद होने से करोड़ों का नुकसान हुआ, आखिर इतना पैसा खर्च करने का क्या मतलब? दलवीर सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के आदेश पर सरकार ने भेल के भुगतान में से 30.87 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर काट लिए हैं, सरकार इसमें जांच करा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।