HR: ऐलनाबाद डिस्ट्रीब्युट्री की टेल पर किसानों ने ली जल समाधी

ख़बरें अभी तक। सिरसा के गांव बेहरवाला में टेल तक पानी नहीं पहुंचने पर किसान पिछले 10 दिनों से कच्ची नहर में जल समाधि लेकर धरने पर बैठे है। किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 11 बुजुर्ग किसान पिछले 27  घंटे से आमरण अनशन पर बैठे है। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 4 अगस्त को सिरसा में सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध करेंगे।

ऐलनाबाद के गांव धोलपालिया में पड़ने वाली ऐलनाबाद डिस्ट्रीब्युट्री की टेल पर किसानों ने जल समाधी ले ली है। इस समाधी में किसान कच्ची नहर के गंदे पानी में बैठे रहेंगे। किसानों ने मांगों के बारे में कहा कि ऐलनाबाद डिस्ट्रीब्युट्री को पक्का किया जाए, इस नहर में भाखड़ा का पानी अब तक कभी नहीं छोड़ा गया है, जबकि यह भाखड़ा नहर ही सहायक नहर है तो इसमें भाखड़ा का पानी छोड़ा जाए और टेल तक पानी पूरा किया जाए।