IT की छापेमारी के बाद पहली बार आदमपुर पहुंचे कुलदीप बिश्नोई

ख़बरें अभी तक। आईटी की छापेमारी के बाद पहली बार कुलदीप बिश्नोई आदमपुर पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई पत्नी रेणुका, माता जसमा और पुत्र भव्य बिश्नोई के साथ आदमपुर पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई ने मंडी आदमपुर में अपनी दुकान के सामने समर्थकों को संबोधित किया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि, मैंने 32 साल से इमानदारी और सिद्धांतों की राजनीति की है, मैं कभी अभी सरकार में मंत्री नहीं रहा, मुख्यमंत्री नहीं रहा, मेरे पास काला धन कहां से आएगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा, इस पूरे प्रकरण में साजिश की बू आ रही है। मेरी छवि खराब करने के लिए जबरदस्त साजिश हो रही है।

मैंने आज तक ईमानदारी की राजनीति की है और आगे और भी ज्यादा ईमानदारी से राजनीति करूंगा। मैं बिल्कुल पाक साफ हूं, पाक साफ था और पाक साफ रहूंगा। दक्षिण अफ्रीका में हीरे की खदानों को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा मेरी कोई हीरे की खदान नहीं है ना मैं कभी दक्षिण अफ्रीका गया हूँ। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य दक्षिण अफ्रीका नहीं गया। मेहुल चौकसी और नीरव मोदी से मेरा नाम जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने पहली बार नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की फोटो अखबार में देखी। मैं किसी से नहीं डरता बस आपका आशीर्वाद चाहिए। अखबार और टीवी की खबरों पर आप लोग भरोसा ना करें। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार किया।