संजय सिंह का राज्यसभा व कांग्रेस से इस्तीफा, कल ज्वाईन करेंगे बीजेपी

ख़बरें अभी तक । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. संजय सिंह ने कांग्रेस और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को वह बीजेपी शामिल होंगे. इस लोकसभा चुनाव में संजय सिंह सुल्तानपुर से चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार वह अपनी जमानत भी नही बचा पाए. बतातें चले कि संजय सिंह अमेठी के राजपरिवार से आते हैं. डॉ. संजय सिंह असम से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अभी एक साल का बचा हुआ था. इसके बावजूद उन्होंने राज्यसभा और कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. संजय गांधी के दोस्त रहे संजय सिंह ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कांग्रेस से ही किया था
संजय सिंह ने इस्तीफे के बाद कहा, ‘मैं कांग्रेस इसलिए छोड़ रहा हूं क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व जीरो है. मैं ‘सबका साथ सबका विकास’ के कारण मोदी का समर्थन करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अभी भी अतीत में है, उसे भविष्य का पता नहीं है. आज पूरा देश पीएम मोदी के साथ है और अगर देश उनके साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं. कल मैं बीजेपी ज्वॉइन करूंगा. मैंने पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है.’