इस अनोखे इंसान के शरीर में चिपक जाती हैं चीजें, जानें कैसे

खबरें अभी तक। वैसे तो दुनियाभर में चमत्कारी लोगो की कोई कमी नहीं हैं.अगर हम ढूढ़ने निकले तो कई ऐसे इंसान मिल जाएंगे जो दुनिया में आम लोगो से बिलकुल अलग हैं.आज हम आपको एक ऐसे इंसान से आपको मिलाने जा रहे हैं जिसके शरीर में कोई भी वस्तु चिपक जाती हैं आपको बता दें,शिकागो के रहने वाले 47 वर्षीय जेमी कीटन खुद में एक रहस्य है. उनको ‘कैन हेड’ के नाम से पुकारा जाता है. बोतल, कैन, फोन, पेपर के पैड्स एवं अन्य चीजें उनकी त्वचा में चिपक जाती हैं.

जब जेमी सात साल के थे, तो उनके शरीर की इस खासियत का पता चला. खेलते समय खिलौने उनके शरीर से चिपक जाते थे.उन्होंने जनवरी 2016 में अपनी खोपड़ी में आठ कैनों को चिपका लिया था. उनकी यह उपलब्धि गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज हो गई.

कीटन में एक और असाधारण बात पाई जाती है. उनके शरीर का तापमान हमेशा 100 डिग्री सेल्सियस रहता है.जहां कुछ लोगों का मानना है कि उनको कोई बीमारी है,

वहीं उनके डॉक्टर, डॉ.विन मिंट का कहना है कि कीटन बिल्कुल ठीक हैं. उनको कोई बीमारी नहीं है. विन का कहना है कि कीटन के शरीर में कोई विकार नहीं है बल्कि यह एक रहस्य है.