हिमाचल में बारिश को लेकर अलर्ट, इन 7 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

ख़बरें अभी तक: हिमाचल में अगले  कुछ घंटों में भारी बारिश होने की संभावना चताई जा रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच हिमाचल में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह से ही शिमला, कांगड़ा सहित अन्य कई भागों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने की चेतावनी

विभाग ने आज कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बता दें कि इन दिनों सेंब तुड़ान लगा है, भारी बारिश होने से तुड़ान पर असर पड़ सकता है। जिससे की बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।