गेस्ट टीचरों ने की मांग, समान वेतन नहीं मिला तो अपनाएंगे कड़ा रुख

ख़बरें अभी तक। जिला यमुनानगर के गेस्ट टीचरों ने इकठ्ठा होकर हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष चौधरी कंवर पाल  के निवास पर घेराव किया और मांग की कि सभी गेस्ट टीचरों को इन्क्रीमेंट तनख्वा में वृद्धि की जाए। अगर सरकार बढ़ोतरी नहीं कर सकती तो सभी टीचरों को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर दें और हमें समान काम समान वेतन का हक़ दें। हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष चौधरी कंवर पाल ने सभी गेस्ट टीचरों को आश्वासन दिया कि सरकार ने लगभग 6 महीने पहले सभी गेस्ट टीचरों को एक कलम से 58 साल तक की उम्र के लिए पक्का किया और डी ऐ की किश्त भी आप लोगों को शीघ्र मिल जाएगी।

जो आपका हक़ है वो आपको मिलेगा समान काम समान वेतन के सम्बन्ध में बोलते हुए कहा कि समान काम समान वेतन वाला मुद्दा दूसरे मुद्दों से भिन्न है। और इसके लिए मुख्यमंत्री से बात की जाएगी और तुम्हे इसका भी लाभ मिलेगा। गेस्ट टीचरों ने मांग कि की हमें समान काम समान वेतन दिलवाया जाए अगर नहीं दिलवाया तो हरियाणा के सभी गेस्ट टीचर कड़ा रुख अपनाएंगे।