देश में बारिश और बाढ़ तांडव, राजस्थान समेत बिहार-असम में लाखों लोग प्रभावित

ख़बरें अभी तक: देश के अधिकांश हिस्से में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे राजस्थान में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी है। अब तक 209 लोगों की मौत दोनों राज्यों में हो चुकी है, जबकि लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। मध्य प्रदेश  में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार को ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत में भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही गुजरात में 1 अगस्त तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है।

बिहार और असम में बाढ़ का तांडव जारी है। बता दें कि अब तक राज्य में 82 लोग मारे जा चुके हैं। बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। बाढ़ का पानी पटरियों तक पहुंचने के बाद समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर रेल परिचालन बंद कर दिया गया है। फिलहाल जब तक पानी का स्तर कम नहीं होता है तब तक इस रूट पर रेल परिचालन बंद रहेगा।राजस्थान के भीलवाड़ा में बारिश के चलते एक घर की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि पाली में चार लोगों की नाले में डूबने से मौत हुई। एसडीआरएफ की टीम ने अब तक 250 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।