विश्व प्रसिद्ध मिंजर मेले में व्यंजन परोसने के लिए होगा पारंपरिक पत्तल का इस्तेमाल

ख़बरें अभी तक। चंबा जिले में मनाया जाने वाले विश्व प्रसिद्ध मिंजर मेले में इस बार व्यंजन परोसने में पारंपरिक पत्तल और स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल होगा। मेले के दौरान अस्थायी तौर पर लगने वाले खाने के स्टालों में थर्मोकोल से बनी डिस्पोजेबल प्लेट, गिलास और चमकीली प्लेटों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने इस फैसले को सख्ती से लागू करने की तैयारी भी कर ली है।

गौरतलब हो कि मिंजर मेला अधिकारिक रूप 8 दिन चलता है। ऐतिहासिक मेले में शामिल होने के लिए हिमाचल समेत आस पड़ोस के राज्य व अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचते हैं।