मंत्री विपुल गोयल की पर्यावरण संरक्षण मुहिम से प्रभावित होकर स्कूली बच्चों ने किया पौधारोपण

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद की बात करें तो देश के मानचित्र पर फरीदाबाद की पहचान इंडस्ट्रियल हब के रूप में है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत में हरियाणा के उद्योग और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल द्वारा 26 से 28 जुलाई तक 3 दिन में तीन लाख पौधे रोपे जाने के लक्ष्य रखा गया।

जिससे प्रभावित होकर स्कूली बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर बच्चों और उनके शिक्षकों ने कहा कि उनके मंत्री विपुल गोयल शहर में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं इससे शहर हरा भरा होगा और शहर का प्रदूषण भी कम होगा