हल्द्वानी: हादसों से नहीं लिया सबक, जान जोखिम में डाल कर नदी में छलांग लगा रहे बच्चें

हल्द्वानी में पुलिस और प्रशासन के निर्देशों का भी अब कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। लोग मौत को दावत देते हुए जान जोखिम में डालकर गौला नदी में नहाने जा रहे हैं। जबकि गौला नदी उफान पर है। छोटे-छोटे बच्चे गौला में छलांग लगाते हुए मौत को दावत दे रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जबकि नदी किनारे जल पुलिस तैनात करने के दावे किए जाते हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से ये युवा अपनी जान की परवाह किए बगैर उफनाती गौला नदी में छलांग लगा रहे हैं और तैर रहे हैं।पिछले सालों में गौला नदी में कई लोग बह चुके हैं बावजूद इसके लोग सबक लेने को तैयार नहीं, और प्रशासन भी इनको रोकने में नाकाम साबित हो रहा है जबकि जिलाधिकारी संविन बंसल ने पुलिस और प्रशासन को न सिर्फ निर्देश दिए हैं बल्कि लोगों से भी नदियों नालों और नहरों से दूर रहने की अपील की है, लेकिन प्रशासन की अपील का भी इन युवाओं पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है जिस कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।