मंडी के पास भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे हुआ बाधित

ख़बरें अभी तक। भारी बारिश के चलते मंडी के पास चंडीगढ़-मनाली एनएच पर भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी दरकने से नेशनल हाईवे पर पत्थर व मिट्टी आ गई है, जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया है।

मार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। लोकनिर्माण विभाग की जेसीबी मौके पर पहुंच चुकी है और मलबा हटाने का कार्य चला हुआ है। करीब एक घंटे में नेशनल हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा। जाहिर है रात भर हुई बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर व मिट्टी सड़क पर आ गए और मार्ग बाधित हो गया।