आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आजम खान के निलंबन की मांग, संसद में हंगामा

ख़बरें अभी तक । समाजवादी पार्टी के नेता व अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले आजम खान पर लोकसभा में विरोध जारी है. बीजेपी नेता स्मृति इरानी और रविशंकर प्रसाद ने आजम खान के निलंबन की मांग की है. हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, ‘इस मामले पर सभी पार्टी के साथ बैठक करूंगा और तभी फैसला लिया जाएगा. बता दें कि वीरवार को लोकसभा में तीन तलाक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान ने गुरुवार को सदन की अध्यक्षता कर रहीं भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद संसद में हंगामा जारी है. आज भी पूरे दिन लोकसभा में इस विषय को लेकर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. स्मृति इरानी ने कहा कि “एक सांसद के नाते पूरे सदन को मेरी अपील है कि यह संदेश भेजें कि सदन में किसी महिला का अपमान करने के लिए सांसद के विशेषाधिकार का इस्तेमाल नहीं होगा.”